दिल्ली में शराब दुकान संचालकों और अफसरों को मिल रही धमकियां: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली में शराब दुकान संचालकों और अफसरों को मिल रही धमकियां:  उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आज भाजपा पर जमकर हमला किया.

हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ''वे (भाजपा) दुकानदारों, अधिकारियों को ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) के जरिए धमका रहे हैं.

वे चाहते हैं कि दिल्ली में कानूनी शराब की दुकानें बंद हों और अवैध दुकानों से पैसा कमाया जाए.

हमने नई शराब नीति को रोकने का फैसला किया है और सरकारी शराब की दुकानें खोलने का आदेश दिया है.

वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा कि ''हम भ्रष्टाचार को रोकने के लिए नई शराब नीति लाए.

इससे पहले सरकार को 850 शराब की दुकानों से करीब 6,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता था.

लेकिन अब नई नीति के बाद हमारी सरकार को इतनी ही दुकानों से 9,000 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं.  

आपको बता दे भाजपा पर तीखा हमला करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दो राज्यों की शराब नीति के तथ्य रखूंगा.

गुजरात में खुलेआम शराब बिकती है और इनके (बीजेपी) लोग ही शराब बनाते और बेचते हैं.

जहरीली शराब पीकर लोगों की जान जा रही है. यह मॉडल गुजरात में लागू किया है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में 2021-22 की शराब नीति लाई गई.

इससे पहले बहुत भ्रष्टाचार होता था, प्राइवेट दुकानें इन्होंने यार-दोस्तों को दी हुई थीं और लाइसेंस फीस नहीं बढ़ाई थी.

पहले दिल्ली में 850 दुकानें थीं, जिससे 6000 करोड़ का रेवेन्यू मिलता था.